पंकज सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर हवाईपट्टी विस्तारीकरण में म्योरपुर की जनता करे सहयोग।उक्त बातें जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने हवाईपट्टी गेस्ट हाउस पर जनता दरबार मे कही उन्होंने कहा कि हवाईपट्टी विस्तारीकरण में किसी प्रकार की रुकावट नही आने दिया जाएगा तथा जो ग्रामीण मकान तोड़ने का मुआवजा पा चूके है वे शीध्र ही अपना मकान तोड़ ले उक्त बातें हवाईपट्टी विस्तारीकरण में चिन्हित मकानों के मुआवजा पा चुके किसानों से मिलने पहुचे जिलाधिकारी ने कही भवन स्वामी सत्यनरायण यादव कहा कि मेरा मकान 126 वर्ग मीटर में है लेकिन मुझे मुआवजा 94 वर्ग मीटर का मिला है गणेश सिंह अग्रहरि ने बताया कि मेरा मुआवजा की रकम दूसरे के खाते में चला गया है।सभी की बातों को सुनने के बाद श्री अग्रवाल ने दुद्धी एसडीएम को जल्द निवारण करने का निर्देश दिया।श्री अग्रवाल ने बताया कि हवाईपट्टी विस्तारीकरण भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इसे जल्द पूरा करना है अगर सब कुछ सही रहा तो दिसम्बर तक म्योरपुर से नियमित उड़ान शुरू कर दी जाएगी जिलाधिकारी ने हवाईपट्टी के जद में पड़ने वाले टावरों के बारे में भी विस्तृत जानकारी लिया तथा हवाईपट्टी विस्तारीकरण में आये ठेकेदार को बाउंड्रीवाल का निर्माण का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया तथा म्योरपुर थाने में लगे टावर को हटाने के बारे में थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह से जानकारी लिया इस दौरान गोरमेन्ट ग्रांट की जमीन का मुआवजा नही पाए किसानों को आश्वाशन दिया कि आपको भी जल्द मुआवजा दे दिया जाएगा इस दौरान एसडीएम कृपा शंकर पाण्डेय,राजस्व निरीक्षक आरिफ,क्षेत्रीय लेखपाल सुरेन्द्र नाथ पाठक,एसडीओ वन विभाग मनमोहन मिश्रा,थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह,रेंजर शहजादा ईस्लामुद्दीन, जरहा रेंजर दिनेस कुमार,डॉक्टर राजीव रंजन,मनीष गुप्ता,,काश्तकार सत्यनरायन यादव,बसंतलाल पासवान,हरदीप सिंह,अशर्फी अग्रहरि, सोनाबच्चा अग्रहरि,गणेश सिंह,अशोक मिश्रा,अभय कुमार,ठेकेदार देवेंद्र सिंह, सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।