21 मई को लावारिस शव का हुआ शिनाख्त, परिजनों में कोहराम

image

दुद्धी।(भीमकुमार) दुद्धी कोतवाली के अमवार चौकी क्षेत्र के भीसुर गांव के जंगल में 21 मई को मिले शव की शिनाख्त हो गई हैं ।जानकारी के अनुसार वह महिला बैरखड़ गांव की थी जो कुछ दिन पहले भैस खोजने के लिए निकली थी ।शिनाख्त के बाद परिजनों ने बताया गया सुकनी देवी पत्नी स्व केवलधारी निवासी बैरखड़ थाना विंढमगंज 19 मई को मतदान करने के बाद खोई भैस की तलाश में निकली थी ।महिला के साथ उसका दामाद रवि भी भैस खोजने में मदद के लिए साथ में था कि वृद्ध महिला ने 20 मई को अपने दामाद को घर भेज दी और स्वयं भैस के तलाश में जुटी थी कि 21 मई को चरवाहों ने भीसुर की जंगल में एक महिला का शव देखा तब उस समय काफी शिनाख्त की कोशिश की गई लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी थी लेकिन अमवार चौकी प्रभारी राकेश राय द्वारा फोटो से लगातार शिनाख्त की कोशिश की जाती रही और फोटो को देखकर ही परिजनों ने उस महिला की शिनाख्त की ।

Translate »