
सोनभद्र ।चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत के चोपन नगर स्थित पोस्ट आफिस के पास संदिग्ध परिस्थित में एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी ब्याप्त है।मौके पर पहुची चोपन थाना पुलिस ने तस्दीक करते हुए पाया कि, मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला है जिसपर मोहम्मद ईल्ताफ पुत्र रियाज़ अंसारी पता इमामबाड़ा सड़क हबीबपुर,साहेबगंज,झारखंड पोस्टल एड्रेस 816109 पाया गया। आधार कार्ड में उसकी उम्र 1999 है जिस आधार पर उसकी उम्र20 वर्ष के लगभग है।
शिनाख्त की करवाई के उपरांत पंचायत नाम की करवाई की जाएगी। थाना चोपन निरीक्षक महेंद्र प्रजापति, एस आई विनीत सिंह, कॉन्स्टेबल सतेंद्र कुमार मौके पर मौजद।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal