
सोनभद्र/दिनांक 20 मई,2019। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 सोनभद्र के मतदान के बाद और मतगणना के पहले भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात किये गये प्रेक्षक सामान्य गोडाला किरन कुमार की मौजूदगी में राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी परिसर में जिले की चारों विधान सभाओं के मतदान कराये जाने सम्बन्धी महत्वपूर्ण दस्तावेजों जैसे- पीठासीन अधिकारी की डायरी, फार्म-17सी मतपत्र लेखा, फार्म-17ए मतदाता पुस्तिका, माईक्रो आब्जर्वर रिपोर्ट का स्क्रूटनी/सूक्ष्म परीक्षण किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुशील यादव, राज कुमार, उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज श्री यमुनाधर चौहान, दुद्धी डॉ कृपा शंकर पाण्डेय, घोरावल श्री वी0पी0 तिवारी, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी/उनके प्रतिनिधिगण आदि मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal