हौसला बुलन्द चोरो ने एक ही रात दो व्यवसायियो को बनाया निशाना
नगद, ज़ेवरात सहित मुख्य राज मार्ग के किनारे घटना को दिया अंजाम
गुरमा /सोनभद्र(मोहन गुप्ता) चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत मारकुण्डी मुख्य राज मार्ग स्थित करगरा मोड़ स्थित सोमवार की बीति रात हौसला बुलन्द चोरो ने दो व्यवसायियो को निशाना बनाते हुए एक ढाबा व्यवसायिक के घर से 60 हजार नगद ज़ेवरात ले जाने में सफल हो गये लेकिन दुसरे व्यवसायिक सब्जी बिक्रेता के दुकान से बोरे में समान भर कर जैसे लेकर जाना चाहा उसी समय पड़ोसी की नीद खुल गयी जागने की भनक पा कर चोरो ने बोरे में भरे समान को फेक कर भाग गये ।
जिसकी सुचना पुलिस को दे दी गयी है।
प्राप्त समाचार के अनुसार बीती रात गुलाब साहनी ढाबा व्यवसायी उमस गर्मी के कारण सभी परिवार के लोग बाहर सो रहे थे ।
इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने घर में घुस बडे आराम से घर को खघालते हुए 60 हजार रुपया नगद, 4 मोबाईल, ज़ेवरात में एक नग मेंहदी, एक नग पैजनी व एक नग सोने का कान का झुमका, एक जोड़ी बाली, तीन जोड़ी मीना, पायल दो नग, सीकड़ चाँदी की 2 नग अन्य कपड़े समेत समान लेकर फरार हो गये । उसी रात ढाबा व्यवसायी के महज थोड़ी दूर पर सन्तोष गुप्ता फल सब्जी व्यवसायी के दुकान से चोरों ने फल सब्जी समेत अन्य समान बोरे में भर रहे थे कि अचानक पड़ोसी की नीद खुल गयी जागने की भनक पा कर चोर समान छोड़ भाग गये।लोगों ने पुलिस प्रसाशन से चोरो पर उचित कार्यवाही की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

