मुरैना। ग्वालियर-चंबल संभाग में अपने उम्मीदवारों के समर्थन में मुरैना सभा करने आई बसपा सुप्रिमों मायावती ने भाजपा से ज्यादा कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा।बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को धमकी में बोलीं- गुना में जो किया उसके लिये परिणाम भुगतने होंगे।
मायावती ने कहा कि गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस ने जो बसपा के साथ किया है उसे उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। सरकारी मिशनरी का दुरपयोग कर गुना से हमारे प्रत्याशी को डरा-धमकाकर कांग्रेस में शामिल करा लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा देशभर में खड़े बसपा प्रत्याशियों के खिलाफ यही रवैया अपनाए हुए है। जल्द ही कांग्रेस को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कभी दलित समाज की उन्नती की पहल ठीक से नहीं की। वो नहीं चाहती थी कि बाबा साहेब आंबेडकर को भारत रत्न मिले।बताते चले कि गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ बीएसपी उम्मीदवार लोकेंद्र सिंह राजपूत खड़े थे। लेकिन बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए। इससे मायावती नाराज हैं और उन्होंने अपनी यह नाराजगी खुलेआम जाहिर की थी। चार मई को मायावती गुना-शिवपुरी में सभा थी, जिसे बाद में निरस्त कर दिया गया।हालांकि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अगर कोई मतभेद हो गया है उसे बैठ कर निपटा लिया जायेगा।