सोनभद्र । राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन द्वारा नगर के होटल सवेरा में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ई. अनिल कुमार सिंह (सचिव , राज्य विद्युत जूनियर इंजीनियर्स संगठन , यूपी) का जनपद आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।
वही प्रशिक्षण के दौरान जिले के सभी जूनियर इंजीनियर्स को विभागीय कार्यो के विषय मे जानकारी , उपभोक्ताओं साथ समन्वय स्थापित करना , ट्रान्सफार्मर के जलने पर अधिकारियों से किस तरह पत्रकाचार किया जाएगा ऐसी तमाम समस्याओं के सम्बंध में नए जूनियर इंजीनियर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सोनभद्र में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन द्वारा नगर के एक होटल में आयोजित प्रशिक्षण शिविर जिले के सभी जूनियर इंजीनियर्स को विभागीय कार्यो के विषय मे जानकारी , उपभोक्ताओं साथ समन्वय स्थापित करना
, ट्रान्सफार्मर के जलने पर अधिकारियों से किस तरह पत्रकाचार किया जाएगा ऐसी तमाम समस्याओं के सम्बंध में नए जूनियर इंजीनियर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में ई. एसके सिंह , ई.केएल यादव , ई.विजय सिंह , ई.आशीष सिंह , जनपद सचिव अक्षय यादव , सन्तोष सिंह ,राजेश सिंह,ई0 विश्वनाथ ,ई0 विजय,ई0 सतीश समेत संगठन के जूनियर इंजीनियर्स उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण दे रहे संगठन के पदाधिकारी ई. अनिल कुमार सिंह (सचिव , राज्य विद्युत जूनियर इंजीनियर्स संगठन , यूपी)ने बताया कि विद्युत विभाग में नए जूनियर इंजीनियर्स आये है जिन्हें विभागीय कार्यो की पूर्ण जानकारी नही है कि किस तरह से अधिकारियों के साथ पत्राचार किया जाना है किस तरह समय से ट्रान्सफार्मर लेने है उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध करानी है उनकी समस्याओं का किस तरह से समाधान किया जा सकता है समेत तमाम विषयो पर प्रशिक्षित किया जा रहा है।