
लखनऊ। दिनांकः-04.05.2019।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्ब सीएम अखिलेश यादव 05 मई 2019 रविवार को लोकसभा क्षेत्र फूलपुर एवं इलाहाबाद जिला प्रयागराज और सुल्तानपुर में चुनावी सभा कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत के लिए मतदाताओं से अपील करेगे।
अखिलेश यादव 05 मई 2019 को 11.30 बजे सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र के महागठबन्धन प्रत्याशी श्री चन्द्रभद्र सिंह सोनू के पक्ष में ग्राम चांदपुर सैदोपट््टी गोसाईगंज, 12.30 बजे लोकसभा क्षेत्र फूलपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पन्धारी यादव के पक्ष में ग्राम पैगम्बरपुर की बाग, जिला प्रयागराज में और 1.40 बजे लोकसभा क्षेत्र इलाहाबाद के प्रत्याशी श्री राजेंद्र सिंह पटेल के समर्थन में मुंगरी गांव की बाग, जिला प्रयागराज में चुनावी सभाओं को संबोधित करेगें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal