सोनभद्र।ओबरा थाना चौराहे पर शनिवार को समाजसेवी राजसुशील पासवान ने प्याँऊ लगाकर की पेयजल की समुचित व्यवस्था |
समाजसेवी राजसुशील पासवान ने बताया कि भीषण गर्मी के मद्देनजर समुचित पेयजल की व्यवस्था होनी आवश्यक है, ज्यादातर राहगीर बाजार में आये दिन गर्मी से तर बदर होकर आहात हो जाते हैं और पानी की प्रतिपुर्ति की तलाश करते देख जा सकते हैं | जिसको ध्यान में रखते हुए ठण्डे पानी की व्यवस्था के लिए नगर के विभिन्न चौक चराहों पर भी घड़ो को रखा जाना सुनिश्चित किया गया है |
इस दौरान परवेज अहमद, मसुद, राजकुमार गुरु, पप्पू खान, बलवान, सुजीत, सुनील चौरसिया राजू यादव इत्यादि मौजुद रहे |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
