सोनभद्र। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होना है जिसके लिए सूबे की नक्सल प्रभावित और आखिरी लोकसभा रावर्ट्सगंज क्षेत्र (80) में कुल पांच विधानसभा (चकिया , घोरावल , रावर्ट्सगंज , ओबरा व दुद्धी) शामिल है इनमे तीन विधानसभा रावर्ट्सगंज , चकिया और दुद्धी अति नक्सल प्रभवित है जहां 19 मई को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा।
रावर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र में कुल 1692508 मतदाता है जिसमे 9 लाख 11हजार 331 पुरूष 7 लाख 81 हजार 132 महिला और 45 थर्ड जेण्डर मतदाता है इनके लिए कुल 1895 मतदेय स्थल और 1259 मतदान केन्द्र बनाये गए है जो कुल 12 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 28 जोनल मजिस्ट्रेट और 137 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 6494 मतदान कार्मिको की ड्यूटी लगाई गयी है।
मतदान को लेकर सुरक्षा की तैयारियों पर पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने बताया कि 19 मई को बिहार राज्य के सासाराम लोकसभा सीट पर भी मतदान होना है जिसके लिए बिहार बार्डर पूरी तरह से सील रहेगा और दोनों तरफ से आने जाने वालों का पहचान पत्र देखने के बाद ही सीमा के अंदर प्रवेश दिया जाएगा। चुनाव में फर्जी मतदान को रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा क्योंकि खलियारी के आसपास के गांवों में अधिकतर मतदाता दोनो राज्यो के मतदाता और निवासी है ऐसे लोग निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित कर सकते है इसलिए दोनों राज्यो की सीमा पर आवागमन के दौरान पहचान पत्र दिखाना आवश्यक होगा। चुनाव के सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 512 उप निरीक्षक , 418 हेडकांस्टेबल , 2928 कांस्टेबल , 12 कम्पनी पीएसी और 4 कम्पनी सीआरपीएफ के जवान तैनात किए जाएंगे।