सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के बारी में वाराणसी – शक्तिनगर मार्ग पर देर शाम एक ट्रक चालक की सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन के धक्के से घायल हो गया जिसका जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार खनन क्षेत्र बारी में ट्रक चालक श्यामू यादव 30 वर्ष निवासी घोरावल गिट्टी लोड करने के बाद वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर ट्रक को खड़ा करके किसी काम के लिए सड़क के दूसरे किनारे जाने लगे इसी बीच किसी तेज रफ्तार वाहन ने धक्का मार दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दिया और मौके पर पहुचे डाला चौकी इंचार्ज चन्द्रभान सिंह ने घायल चालक को उपचार के लिए सीएचसी चोपन भेजा जहाँ स्थिति गम्भीर होने पर चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन चालक ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal