अनपरा/सोनभद्र तापीय परियोजना अनपरा कालोनी परिसर स्थित डा अम्बेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज अनपरा में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में टाप टेन मेधावी छात्रों का प्रतिभा अलंकरण समारोह सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्या भारती काशी प्रांत के संगठन मंत्री डॉ0 राम मनोहर ने कहा कि सकारात्मक सोच और दृढ संकल्प से महान लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय शिक्षा समिति काशी प्रांत के प्रान्त निरीक्षक रामजी सिहं ने कहा कि छात्र कठिन परिश्रम एवं लगन से ऊंचा लक्ष्य प्राप्त करके अपने माता -पिता एवं गुरुजनों की प्रतिष्ठा बढ़ाये जिससे छोटे भाई बहन प्रेरणा लेकर जीवन में उपलब्धियां प्राप्त करें हाईस्कूल के छात्र धर्मेंद्र तिवारी, आयुष शर्मा, आदित्यराज, प्रिंस सिनहा तथा अभिषेक सिंह को संगठन मंत्री राम मनोहर ने पुरस्कृत किया ।इण्टरमीडिएट गणित वर्ग के छात्र रमन कुमार, रोहित मिश्रा इरफ़ान, राहुल प्रजापति को प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह,जीव विज्ञान वर्ग की छात्रा खुशी तिवारी, ज्योति यादव एवं भैया रजनीश सिंह को सम्भाग निरीक्षक दयाराम यादव एवं जिला प्रचारक अनुराग ने इण्टरमीडिएट वाणिज्य वर्ग की छात्रा आकांक्षा बिन्द तथा शिवानी अग्रवाल एवं अभिभावकों को अवधूत भगवान राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 नीरज श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया ।अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिवर शंकर तिवारी ने किया । विद्यालय के कोषाध्यक्ष डॉ0 चन्द्रशेखर तिवारी ने अतिथियों का आभार ज्ञापन किया ।इस अवसर पर लक्ष्मीकांत मिश्रा, नगर कार्यवाह रामनरेश तथा शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सतीश सिंह सहित भारी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


