सोनभद्र। कर्मा क्षेत्र के देशी शराब ठेकों व बियर की दुकानों पर सरेआम लूट हो रही है। लोगों को अंकित मूल्य पर सामान मुहैया करवाने के दावे करने वाले जिला प्रशासन की नाक तले यह लूट हो रही है। हैरत इस बात है कि इन ठेकों पर किसी तरह का कोई निरीक्षण नहीं हो रहा। लोगों की शिकायतों के बावजूद महंगे दामों पर देशी शराब व बियर बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं की जा रही।
कर्मा थाना क्षेत्र में देशी शराब के ठेकों पर व बियर की दुकानों में इन दिनों लोगों से मनमाने रेट वसूले जा रहे हैं। देशी शराब के ठेकों व बियर की दुकानों पर अभी तक रेट लिस्ट नहीं लगाई है। रेट लिस्ट न होने के कारण लोगों से ठेके वाले मनमर्जी के दाम वसूल रहे हैं। लोगों को महंगी देशी शराब व बियर देने पर विभाग द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बीयर की बोतल जिस पर करीब 120 रुपये दाम प्रिंट है के लोगों से 130 रुपये वसूले जा रहे हैं।
आबकारी विभाग की ढीली नीति पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं। सोनभद्र जिले के कुछ शराब कारोबारियों की ऊंची पहुंच के चलते उन पर विभाग भी कार्रवाई करने से बच रहा है।