सोनभद्र। जिले के मारकुंडी इलाके में दर्जन भर गांवों को जीवनरूपी जल देने वाली पिछली बारिश में क्षतिग्रस्त हुई बलुई बन्धी का मुख्य अभियंता सोन वाराणसी ने निरीक्षण किया। मुख्य अभियंता सोन आरपी पाण्डेय के साथ जिले के बन्धी डिवीजन के अधिशासी अभियन्ता जीबी पाण्डेय ,सहायक अभियन्ता रामचन्द्र व अवर अभियंता भी उपस्थित रहे।
मालूम हो कि पिछले वर्ष की बारिश में इलाके की यह महत्वपूर्ण बन्धी का बड़ा हिस्सा टूट कर बह गया था जिससे दर्जन भर गांवों में बाढ़ का ख़तरा पैदा हो गया था। काफी मशक्कत के बाद युद्ध स्तर पर किये मरम्मत कार्य करके क्षतिग्रस्त हिस्से को बनाया गया था लेकिन दोबारा बन्धी टूट गयी थी जिसे दोबारा सिंचाई विभाग इसकी इसकी मरम्मत का कार्य करा रहा है। बलुई बन्धी के टूटे हिस्से को बनाने में करोड़ो रूपये खर्च किये गए लेकिन दुबारा टूटने से लाखों रुपये के घोटाले का आरोप सिंचाई विभाग पर लगा था। इस टूटे हुए हिस्से का मरम्मत सही तरीके से हो इसके लिए मुख्य अभियंता सोन ने बन्धी का निरीक्षण किया। मुख्य अभियंता ने बन्धी के सीपेज पॉइन्ट और डाउन स्ट्रीम की नहरों के मरम्मत में गुणवत्ता को देखा और कार्य को समय से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
