लखनऊ, 2 मई 2019। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा प्रत्याशी/गृहमंत्री राजनाथसिंह का प्रचार जोरों पर है। युवा नेता नीरज सिंह ने आज टिकैतराय तालाब,मल्टीस्टोरी राजाजीपुरम में जहां मार्निंग वाकर्स से सम्पर्क कर उनसेराजनाथ सिंह को विजयी बनाने की अपील की वही रूकन्दीपुर, बरौरा, चिड़ियामण्डी, बीएन पैलेस, नक्खास, खुर्शेदबाग, तिलकनगर मंे पदयात्रायें निकालकरजनता एवं व्यापारियों से भारतीय जनता पार्टी के लिये समर्थन मांगा।पदयात्रा के दौरान जगह-जगह पर व्यापारियोंं एवं जनता ने नीरज सिंह काफूल मालाओ से स्वागत किया एवं गृहमंत्री राजनाथ सिंह को रिकार्ड मतोंसे जीत दिलाने का विश्वास भी जताया। नीरज सिंह ने सदर चैराहे पर नुक्कड़सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि लखनऊ की जनता का राजनाथ सिंह से अटूटरिश्ता रहा है। इस 2019 के चुनाव मेंे भी लखनऊ की जनता बहुत उत्साह औरगर्मजोशी के साथ राजनाथ सिंह को रिकार्ड मतों से विजयी बनाने के लियेआतुर दिख रही है। विपक्ष के पास ना तो कोई नेता है और न ही नीति है। वहकेवल अपना अस्तित्व बचाने के लिये लड़ रहे हैं और हम देश की आन -बान शानके साथ-साथ विकास की दिशा को जारी रखने के लिये आपके बीच हैं।कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से अनुराग मिश्रा अन्नू, आनन्द द्विवेदी,राजेश मालवीय, बीना गुप्ता, माधुरी शुक्ला, डा. यूएन पाडेय, गणेश वर्मा,डा. सुजीत पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव, वैभव जैन, अम्बेश मिश्रा, चेतनबिष्ट, साधना जग्गी, नन्दिनी यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता/व्यापारी औरजनमानस उपस्थित रहे।पदयात्राओं के जरिये पंकज सिंह का सघन जनसम्पर्कलखनऊ 2 मई। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ लोकसभा प्रत्याशी/गृहमंत्री राजनाथसिंह के लिये बैठकों, सभाओं एवं पदयात्राओं के माध्यम से पंकज सिंह जनता तक अपनी बात पहुंचा रहें हैं।आज पंकज सिंह ने चारबाग स्थित लोको वर्कशॉप के पास एक नुक्कड़ सभा के माध्यम से रेलवे कर्मचारियों के समक्ष अपनी बात रखी और केन्द्र सरकारद्वारा रेलवे के विकास के लिये किये जा रहे उपायों के साथ-साथ लखनऊ केविकास एवं मूलभूत सुविधाओं में विगत पांच वर्षों में किये गये आमूलचूलप्रयासों की चर्चा की। इसके अलावा पंकज सिंह ने भूतनाथ, कैसरबाग, आलमबागमें पदयात्रायें कर राजनाथ सिंह को विजयी बनाने की अपील की एवं फैजाबाद रोड स्थित कालीबाड़ी में बंगाली समाज एवं महानगर में प्रबुद्ध जनों के साथबैठककर पुनः राजनाथ सिंह को रिकार्ड मतों से जीत दिलाकर नरेन्द्र मोदी की सरकार बनाने के लिये स्वयं के साथ-साथ लोगों को भी जागृत कर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।अमित शाह की सभा लखनऊ मेंलखनऊ 2 मई। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ लोकसभा प्रत्याशी गृहमंत्री राजनाथसिंह के समर्थन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चुनावी सभा कोसम्बोधित करेंगे। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि 3 मई को सायं 6बजे से कपूरथला चैराहा अलीगंज पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा गृहमंत्री राजनाथ सिंह सभा को सम्बोधितकरेंगे।श्री शर्मा ने बताया कि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले, राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैनएवं सुधांशु त्रिवेदी भी उपस्थित रहेंगे।