दुद्धी(भीमकुमार)व्लाक क्षेत्र मे गुरुवार को दोपहर बाद आई जोरदार आंधी तूफान ने तबाही मचा दी। भारी आंधी से महुली गांव में एक विशालकाय नीम का पेड़ सबिना पत्नी स्व0 अनवर अली के घर के ऊपर गिर गया। जिससे पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया। सबिना ने बताया कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिला था। अभी कुछ दिन पहले ही आवास पुरा हुआ था। कि तुफान ने ऐसा तबाही मचाई की घर पर पेड़ गिर जाने से पुरा घर ही हिल गया।अब घर मे रहने मे डर हो गया है।पती के मौत के बाद आवास मिला था। छोटे बच्चों के साथ मे रह कर गुजारा करते थे। आंधी इतनी तेज थी कि करीब आधे घंटे तक सड़क पर वाहन नही चल रहा था। वहीं लोग भी अपने घरों के अंदर दुबके रहे। जबकि बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
