96.8 % अंको के साथ सेन्ट जोसेफ की छात्रा सृष्टि सिंह ने किया रिहंद टॉप

रामजियावन गुप्ता

image

बीजपुर/सोनभद्र केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2019 के बारहवीं कक्षा का परीक्षाफल गुरुवार को जैसे ही नेट पर घोषित हुआ वैसे ही परीक्षाफल जानने के लिए साइबर कैफे पर  विद्यार्थियो की भीड़ उमड़ पड़ी। सेन्ट जोसेफ स्कूल रिहंद नगर  से मिली जानकारी के अनुसार उनके विद्यालय के बारहवीं कक्षा का परीक्षाफल बेहतर रहा। 96.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर विज्ञानं वर्ग की छात्रा सृष्टि सिंह पुत्री यशवंत सिंह ने विद्यालय के साथ साथ रिहंदनगर एवं अपने माँ बाप का नाम रोशन किया है। 96.2 प्रतिशत अंक पाने वाले रिनाय कुरिया कोसे पुत्र एम के कुरिया कोसे  अपने विद्यालय में इसी वर्ग में दूसरे स्थान पर रहे। जबकि तीसरे स्थान पर कब्ज़ा ज़माने वाली छात्रा अपर्णा मित्तल पुत्री विरेंदर कुमार मित्तल को 95 प्रतिशत अंक मिला। इस वर्ष बारहवीं कक्षा के विज्ञान वर्ग में कुल 41 विद्यार्थी थे जिसमे 11 परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक हाशिल करने का गौरव। प्राप्त किया।
केन्द्रीय विद्यालय रिहंदनगर के प्राचार्य एल शाह से मिली जानकारी के अनुसार उनके विद्यालय के वाणिज्य एवं विज्ञानं वर्ग में कुल मिलाकर 21 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें 20 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे जबकि विज्ञान वर्ग का मात्र एक परीक्षार्थी पुनः परीक्षा के लिए घोषित किया गया हैं। वाणिज्य वर्ग में 20  में से सभी परीक्षार्थी सफल रहे। 87.6 प्रतिशत अंक पाकर विजय कुमार अपने विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे। 84.2 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाली प्रियंका कुमारी वाणिज्य वर्ग में अपने विद्यालय में दूसरे स्थान पर रही जबकि 82.2 प्रतिशत अंक लेकर पूजा कुमारी इसी वर्ग में तीसरे स्थान पर रहीं। विज्ञान वर्ग में चार में से तीन परीक्षार्थी सफल रहे जबकि एक पुनः परीक्षा के लिए घोषित किया गया। डी ए वी विद्यालय रिहंदनगर से मिली जानकारी के अनुसार 95 प्रतिशत अंक पाकर खुशी सिंघल एवं दिव्यांश कुशवाहा विज्ञान वर्ग में अपने विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे। इसी विद्यालय में वाणिज्य वर्ग में 93 प्रतिशत अंक लेकर आदित्य कुमार अपने वर्ग में अव्वल रहे साथ ही साथ कला वर्ग में पायल घोष 92.6 प्रतिशत अंक लेकर अपने वर्ग में प्रथम स्थान पाने का गौरव प्राप्त किया।

image

Translate »