सोनभद्र। जिलाधिकार/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की चुनावी तैयारियां बेहतर चल रही हैं, फिर भी टीम भावना के साथ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो का अक्षरशः अनुपालन सुनिष्चित कराते हुए प्राप्त होने वाली शिकायतो का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाय।
उक्त बातें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात किये गये प्रेक्षक व्यय डॉ0 गोडाला किरन कुमार ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 के निर्वाचन जिला कन्ट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए कहीं। मा0 प्रेक्षक ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान टॉल फ्री नम्बर व टेलीफोन नम्बर पर प्राप्त होने वाली षिकायतों से सम्बन्धित रजिस्टर सम्बन्धितों को भेजे जाने वाले संदर्भ रजिस्टर, निस्तारण आख्या की पत्रावली का अवलोकन किया और संतोष व्यक्त करते हुए पूरी तत्परता के साथ षिकायतों का नियमित निस्तारण करने के निर्देष सम्बन्धितों को दी। मौके पर मौजूद जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल ने षिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया को बताया। आकस्मिक निरीक्षण के मौके पर मा0 प्रेक्षक डॉ0 गोडाला किरन कुमार के अलावा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम श्री अजीत सिंह, मीडिया के नेसार अहमद सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।