सोनभद्र।आज वृहस्पतिवार 02 मई 2019 को सीबीएसई बोर्ड इन्टर मीडिएट का रिजल्ट घोषित हुआ। जिसमें माँ वैष्णो मॉडर्न पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज का परिणाम देखकर छात्र/ छात्राओ व विद्यालय के अध्यापको में काफी हर्ष का माहौल है।
 माँ वैष्णो मॉडर्न पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज में
विज्ञान वर्ग में 
 1- कोमल केसरी 91%
2-नेहा मौर्या 90.8 %
3- प्रशांत पांडेय 90%
4- सुधांशु सिंह 90%
5- चंदन मौर्य 88.4%
6- स्वेच्छा दूबे 87.4%
7 – ऋषभ कुमार चौहान 87.2%
8 -आँचल गौतम 86.6%
9- साक्षी तिवारी 85%
10- स्नेहा मौर्या 86.8% अंक प्राप्त किया ।
तो वही वाणिज्य वर्ग में –
1- अपर्णा मिश्रा 88.4%
2- दिया चौरसिया 82.4%
3- राहुल विश्वकर्मा 80.2%
4 अतुल अग्रहरी 73.8%
5- साक्षी साहू 69.2% 
अंक प्राप्त कर विद्यालय और जनपद के मान बढ़ाया।
माँ वैष्णो मॉडर्न पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज में कुल 219 बच्चों ने इंटर की परीक्षा में भाग लिया था जिसमे से अधिकांश बच्चे उत्तीर्ण है।इस अवसर पर प्रबंधक रमाशंकर दूबे व प्रधानाचार्य  आलोक पांडेय ने छात्र/ छात्राओ को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर प्रयासरत रहने की सलाह दी।		
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					