प्रबन्धन और पुलिस के तुगलकी फरमान से मजदूरों में आक्रोश
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर/सोनभद्र एनटीपीसी प्रबंधन और पुलिस प्रशासन की तुगलकी फरमान से रिहन्द परियोजना में दिहाड़ी पर काम करने वाले श्रमिको के सामने अब रोजी रोटी की समस्या उतपन्न होगयी है। सीआईएसएफ के पास सेक्शन की माने तो श्रमिको के गेट पास के लिए पहले पुलिस द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र लिया जाता था और उसी के आधार पर मजदूरों का गेट पास तीन महीने के लिए बनाया जाता था । चरित्र प्रमाण पत्र भी स्थानीय थाने से आसानी से बना दिया जाता था जिससे मजदूरों को भी कागजी कोरम पूर्ण करने में काफी सहूलियत होती थी लेकिन जब से चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए एसपी आफिस से ऑनलाइन ब्यवस्था कर दी गयी है तब से थाने में माफियाओं और दलालों का बोलबाला हो गया कई दलाल तो अपने घरों से ही थाने की मुहर और फर्जी दस्तखत कर चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने लगे और बदले में हजार दो हजार तक कि एक एक प्रमाण पत्र पर कमाई करने लगे । यह भी खेल ज्यादे दिन नही चला और पूरे मामले की पोल खुलते ही पुलिस हरक्क्त में आई और माफियाओं दलालों की खोज शुरू कर दी जिसमे एक दलाल पुलिस के हत्थे तो चढ़ा लेकिन धंधे में संलिप्त कई दलाल मौका देख भूमिगत हो गए। इसके बाद पुलिस ने ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नया आदेश जारी किया उसमे कोर्ट से शपथ पत्र ,और पुलिस अधीक्षक के नाम 50 रुपये का पोस्टल आर्डर जमा कराना शुरू किया लेकिन डाकखाने में पोस्टल ऑर्डर की कमी पड़ गयी और लोग अब कागजी कोरम पूर्ण करने के लिए हजारों हजार खर्च कर रहे है बावजूद प्रमाण पत्र नही बन पा रहा है । इसी बीच सीआईएसएफ ने फर्जीवाड़े को देखते हुए सैकड़ो गेट पास को रदद् कर दिया जिससे श्रमिको को प्लांट के अंदर काम पर जाने की बजाय अब रोजी रोटी की चिंता सताने लगी है। पास के लिए कोई शपथ पत्र के लिए दुद्धि तो कोई पोस्टल आर्डर के लिए जहाँ तहां कोई चरित्र प्रमाण पत्र के लिए एसपी आफिस का चक्कर काटने को मजबूर है। मजदूरों का कहना हैं एन टी पी सी प्रबंधन तत्कालीन 6 माह के लिए समस्या का कोई समाधान निकाले नही तो हम लोग कार्य को बंद करके हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर जो जाएंगे और क्षेत्रीय नेताओ को भी आगाह करते हुए मजदूर हित मे सहयोग की अपील की है अन्यथा आगामी चुनाव में मतदान बहिष्कार की लोगो ने धोषणा भी की है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
