दुद्धी(भीमकुमार) ब्लाक क्षेत्र के झारो खुर्द गांव में आज दोपहर तपती धूप को देखते हुए आज श्री सर्वेश्वरी समूह के सदस्यों ने निःशुल्क प्याऊ का व्यवस्था कराया। जिसका उदघाटन ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र कुमार पाल ने लोगो को मीठा खिलाकर शुद्ध शीतल जल पिलाया और कहा कि धूप में बचकर काम करे और शुद्ध पानी ही पिये और स्वस्थ रहें। इस अवसर पर गुड्डू सिंह,सूरजदेव,जगरनाथ गिरी,विनोद जायसवाल, नंदलाल,उत्तम विश्वास सहित अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

