सोनभद्र। 80-राबर्ट्सगंज (अ0जा0) संसदीय क्षेत्र के चुनाव से जुड़ें सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी आदर्श आचार संहिता का अक्षरषः अनुपालन सुनिष्चित कराते हुए लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में अपनी-अपनी भूमिका निभायें।
सहायक रिटर्निंग आफिसर निष्पक्ष रहने के साथ ही अपने कर्तव्य आचरण से भी निष्पक्ष दिखें।उक्त बातेंं लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 सोनभद्र के चुनाव की तैयारियों से सम्बन्धित जिलाधिकारी/रिटर्निंग अधिकारी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त प्रेक्षक सामान्य डॉ0 गोडाला किरन कुमार, मा0 प्रेक्षक पुलिस श्री सरोज कुमार ठाकुर ने कहीं। प्रेक्षक सामान्य डॉ0 गोडाला किरन कुमार, मा0 प्रेक्षक पुलिस श्री सरोज कुमार ठाकुर ने मौके पर मौजूद जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह से चुनाव के तैयारियों के बारे में जानकारी हासिल की, फिर बारी-बारी से पांचों विधान सभाओं से सहायक रिटर्निंग आफिसर से बिन्दुवार तैयारियों की हकीकत को जाना। उन्होंने जाना कि सहायक रिटर्निंग अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रों के संवेदनषील, अति संवेदनषील, बल्नरैबिल/क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण करें और समय रहते कारगर कदम उठायें। उन्होंने कहा कि आदर्ष आचार संहिता का अक्षरषः अनुपालन करायें। आदर्ष आचार संहिता की षिकायत पाये जाने पर प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सर्विस पोर्टल से जुड़े अपलोडिंग की कार्यवाही समय से किया जाय। उन्होंने कहा कि उड़नदस्ते व स्थायी टीम को क्रियाषील रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार वाहनों की जॉच आदि की कार्यवाही भी अमल में लायी जाय। मा0 प्रेक्षक की समीक्षा बैठक में प्रेक्षक सामान्य डा0 गोडाला किरन कुमार, मा0 प्रेक्षक पुलिस सरोज कुमार ठाकुर, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, दुद्धी डॉ0 कृपा षंकर पाण्डेय, घोरावल वी0पी0 तिवारी, डिप्टी कलेक्टर/एआरओ ओबरा राजकुमार, उप जिलाधिकारी चकिया प्रदीप कुमार, तहसीलदारगण, जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।