बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)बभनी थाना क्षेत्र व वन रेन्ज के चैनपुर गांव से सटे जंगल में व प्लान्टेशन मे सोमवार को अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर हजारो हरे भरे पेड़ जल कर राख हो गए।
जंगल में आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने वनकर्मियों को दी। ग्रामिणो ने वनकर्मियो पर आरोप लगाते हुये कहा कि जानकारी के वावजुद भी वन विभाग दिन भर मौके पर आग बुझाने नही पहुचा । अग्निकांड में हजारो पेड़ आग की चपेट में आकर झुलस गए। महीनो पहले भी चैनपुर के रानीकोठी पहाण पर आग लगने से काफी पेड झुलस कर सुख गये थे। आग लगने से जंगल के सुखे हुये पेड पौधे जलकर राख हो गये ।
जंगल मे सुखी हुई जलावनी लकडी समाप्त हो जाने से ग्रामिणो को जलावनी लकडी के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। ग्रामिण परिवारो मे सभी को रसोई गैस की सुविधा न होने से क्षेत्र के हजारो ग्रामिण सुखी हुई वन की लकडीयो से गुजर बसर कर रहे है।आग बुझाने के सम्बन्ध मे वन क्षेत्राधिकारी बभनी से जब फोन पर बात की गयी तो उनका कहना है सुचना मिली है वनकर्मियो को भेज कर आग को जल्द ही बुझा दी जायेगी।