बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय)उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद,प्रयागराज द्वारा आयोजित हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट की यूपी बोर्ड 2019 परीक्षा का परिणाम जारी होने के साथ ही क्षेत्रों के विद्यालयों का प्रदर्शन का आकलन चट्टी चौराहों पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
आप को बतातें चलें कि एशिया की सबसे बड़ी बोर्ड परीक्षा कहलाने वाली यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में छात्राएं, छात्रों से आगे रहीं।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) द्वारा जारी परीक्षा परिणामों के मुताबिक, जहां हाईस्कूल की परीक्षा में 76.66 छात्रों के मुकाबले 83.98 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुईं, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 64.40 प्रतिशत छात्रों के मुकाबले 76.46 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।
विकास खण्ड बभनी में परीक्षा परिणाम आने के साथ ही क्षेत्र में स्थित विद्यालयों के प्रदर्शन पर चर्चा जोरो पर है।लोग तुलनात्मक दृष्टी से परीक्षा परिणाम को देख रहे है।निजी विद्यालय बनाम राजकीय विद्यालय के तौर पर चर्चा गरम है।
वही पर विकास खण्ड बभनी स्थित राजकीय विद्यालय चपकी व राजकीय विद्यालय इकदीरी का परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन चर्चा का विषय बना हुआ है।
राजकीय इण्टर कालेज चपकी के प्रधानाचार्या सविता जायसवाल ने बताया कि इण्टर मीडिएट में 92.64 प्रतिशत व हाई स्कूल में 67 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।इंटरमीडिएट में विद्यालय में अध्ययनरत 68 छात्रों में से 63 छात्रों परीक्षा पास किया। अतिया पुत्री इकबाल अहमद 64.04℅ अंक के साथ विद्यालय में टाप किया,पूनम कुमारी 63℅ अंक के साथ द्वितीय व पूनम ने 61 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।जबकि हाई स्कूल परीक्षा में 67 प्रतिशत रिजल्ट बना।जिसमें बलराम पुत्र रामनारायण 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टाप किया साथ ही मो० कैफ पुत्र सफीक 75.83 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय एवं संगम 75 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान प्राप्त किया।
अब बात करते है राजकीय इण्टर कालेज इकदीरी की जहाँ हाईस्कूल में 90.69 प्रतिशत छात्रों ने सफलता अर्जित की। आरती कुमारी पुत्री राम प्रसाद 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टाप रही वही संगीता कुमारी पुत्री मुन्नी लाल 73 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा तथा अनिल कुमार पुत्र ननकू 71.5 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
तुलनात्यक दृष्टी से देखा जाए तो क्षेत्र के दोनों राजकीय विद्यालय एकल शिक्षक विद्यालय है।सीमित संसाधन व एक-एक शिक्षक होने के बावजूद परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करना काबिले तारिफ है ये लोगों द्वारा सूना जा रहा है।निजी विद्यालयों के मुकाबले राजकीय विद्यालयों के शानदार प्रदर्शन से क्षेत्र में खुशी का माहौल व चट्टी चौराहों पर चर्चा का विषय बना हुआ है।