*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थानाक्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम सभा नेमना के टोला मटियाडाड़ में दो सगे भाइयों के बीच जमीनी विवाद से उत्पन्न शान्तिभंग की आशंका के मद्देनजर बीजपुर थाना के उप निरीक्षक जय प्रकाश श्रीवास्तव ने जहाँ दोनों पक्षों के कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके सी आर पी सी की धारा 151, 107 व116 के तहत उन सभी का चालान रविवार को किया वहीं दूसरी तरफ इस मामले में दो सगी बहनों को सी आर पी सी की धारा 107 व 116 के तहत निरुद्ध भी किया। चालान किए गए आरोपियों में ग्राम सभा नेमना के टोला मटियाडाड़ के निवासी प्रथम पक्ष के राजेन्द्र प्रसाद गुर्जर पुत्र स्व0 परमानन्द गुर्जर व राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र बालकृष्ण गुर्जर तथा द्वितीय पक्ष के श्रीराम गुर्जर पुत्र स्व0 परमानंद गुर्जर के नाम शामिल है। इस मामले को गंभीर देखते हुए पुलिस ने द्वितीय पक्ष के श्रीराम गुर्जर के दो पुत्रियों कुमारी किरन एवं रंजना के खिलाफ निरुद्ध की भी कार्रवाई की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal