
बैठक में प्रधानाचार्यो एवं प्रबंधक रहे मौजूद
सोनभद्र।आज दिनांक 28.04.2019 को पुलिस अधिक्षक सोनभद्र सलमान ताज पाटिल की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित सभागार में लोक सभा निर्वाचन 2019 के सम्बन्ध में बाहर से आने वाली फोर्सो के रुकने/ठहरने हेतु जनपद के अलग-अलग थानों पर चयनित किये गये स्कूल/कालेजों के प्रधानाचार्यो/प्रबंधक के साथ चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व वहाॅ पर किये गये उचित व्यवस्था इत्यादि पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सलमान ताज पाटिल द्वारा प्रधानाचार्यो/प्रबंधकों से चुनाव के मद्देनजर अपने-अपने स्कूल/कालेजों पर की गयी व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश देकर चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपील की गयी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ओ पी सिंह क्षेत्राधिकारी नगर/सदर एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal