
अराजक तत्वो पर पैनी निगाहे-सीओ
अंतरराज्यीय सीमा सील
सोनभद्र, अनपरा।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के चौथे चरण के चुनाव के मद्देनजर अंतर्राज्यीय बार्डर पर पुलिस अलर्ट है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सलमान ताज पाटिल के दिशा निर्देशन में 29 अप्रैल के चौथे चरण के मतदान के 48 घंटे पूर्ब अंतर्राज्यीय बार्डर सिगरौली मध्य प्रदेश के सीमा पर सीओ पिपरी ज्ञान प्रकाश राय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अनपरा शैलेश राय मय हमराही एवं प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह शक्तिनगर थाना मय हमराही अंतर्राज्यीय सीमा सील करने का फैसला किया है, ताकि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराया जा सके। सीओ पिपरी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य के चौथे चरण में 29 अप्रैल को होने वाले सीधी लोक सभा चुनाव के मतदान के दिन निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान होने के लिये मोरवा व जयंत जनपद सिगरौली एमपी बार्डर पर पुलिस अलर्ट है हर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है।किसी भी प्रकार के अराजक तत्वो को सीमा के भीतर घुसने नही दिया जाएगा।इसके लिये बार्डर के थानों से बराबर संवाद स्थापित किया जा रहा है।साथ ही साथ अपराधियो पर भी पैनी निगाहे रखी जायेगी।इतना ही नही बार्डर की शराब की दुकानें भी बंद रखने के निर्देश दिए जा चुके है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal