हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/ विवेकानंद) शिवम संकल्प इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रिंस कुमार पुत्र बिगन प्रसाद ने 81.5% अंक लेकर विद्यालय में हाई स्कूल संवर्ग  में जहां प्रथम स्थान प्राप्त किया

image

इंटरमीडिएट विज्ञान संवर्ग में सुप्रिया पुत्री विंध्याचल ने 75.6%  अंकों के साथ विद्यालय में टॉप किया
जनता इंटर कॉलेज बभनी में हाईस्कूल में अंजली कुमारी 83% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया और इंटरमीडिएट में गायत्री कुमारी 73% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया

दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कॉलेज बभनी में हाईस्कूल में 85.75%और इंटरमीडिएट में 90% अंक रहा हाईस्कूल में किरन गुप्ता  78% शिल्पा गुप्ता पुत्री दिनेश गुप्ता 76.83 और शहबान खान पुत्र मो.शरीफ खान 75.67% अंकों के साथ विद्यालय का नाम रौशन किया

image

शनिवार को यूपी बोर्ड का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही क्षेत्र के परीक्षार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई, इंटरनेट व साइबर कैफे में अचानक भीड़ बढ़ गई हर कोई अपना परिणाम जानने के लिए उत्सुक नजर आया। परिणाम देखने के बाद कोई खुशी से उछल पड़ा तो किसी के हाथ मायूसी लगी ।
बखरिहवाँ स्थित शिवम संकल्प इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रिंस कुमार पुत्र बिगन प्रसाद ने 81.5% अंक लेकर विद्यालय में हाई स्कूल संवर्ग  में जहां प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं सीताराम पुत्र कृष्ण बिहारी ने 81.1% अंक हासिल कर द्वितीय व साक्षी सिंह पुत्री हृदय नारायण सिंह ने 80.8%  अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार इसी विद्यालय के इंटरमीडिएट विज्ञान संवर्ग में सुप्रिया पुत्री विंध्याचल ने 75.6%  अंकों के साथ विद्यालय में टॉप किया वहीं विकास कुमार पुत्र मीना ने 75.2% अंक हासिल कर द्वितीय तथा सूर्यकांत पुत्र जगदीश  ने 69.6% अंक लाकर तृतीय स्थान हासिल किया । विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन से गदगद प्राचार्य राम प्रकाश पांडेय ने बताया कि उनके विद्यालय में हाई स्कूल में जहां 98% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं वहीं इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग में 99% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं !

  जनता इंटर कॉलेज बभनी में -:
हाईस्कूल में अंजली कुमारी 83% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया और इंटरमीडिएट में गायत्री कुमारी 73% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें प्रधानाचार्य अमरदेव पांडेय के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 से भी ज्यादा विद्यार्थी 70% से ज्यादा अंक प्राप्त किए और 20 से भी ज्यादा प्रथम श्रेणी प्राप्त किए !

दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कॉलेज बभनी में हाईस्कूल में 85.75%और इंटरमीडिएट में 90% अंक रहा हाईस्कूल में किरन गुप्ता 469/600 78% शिल्पा गुप्ता पुत्री दिनेश गुप्ता 461/600 76.83 और शहबान खान पुत्र मो.शरीफ खान 454/60075.67% अंकों के साथ विजेता रहे और इंटरमीडिएट में नेहा पुत्री रामवृक्ष 336/500 67.20% पार्वती पुत्री  रामचरित्र पुष्पा पुत्री गणेश 328/500 के साथ 65.60 प्रतिशत रहा अनुराधा पुत्री श्याम सुंदर 326/500 65.20 प्रतिशत अंकों के साथ विजेता रहे।

Translate »