#समाज द्वारा संचालित जन कल्याण के कार्यो को काबिले तारीफ बताते हुए यथासंभव सहयोग प्रदान करने का बात कही-देवाशीष सेन
#भावी के लक्ष्यों की रूपरेखा रखते हुए जरूरंत मदों की यथा संभव सहयोग का संकल्प दुहराया-कराबी सेन
#वनिता समाज की वेलफेयर विंग के बालिकाओं ने किया फैशन शो
कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती
सोनभद्र ,शक्तिनगर।एनटीपीसी लिमिटेड,सिंगरौली विद्युत गृह के आवासीय परिसर की महिलाओं की संस्था वनिता समाज ने अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया । मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष सेन, वनिता समाज की अध्यक्षा श्रीमती कराबी सेन, महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण एम.वी.राजन , महाप्रबंधक तकनीकी सेवा प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया । अध्यक्षा वनिता समाज ने मुख्य अतिथि, वरिष्ठ अधिकारियों समस्त उपस्थितों का स्वागत सम्बोधन करते हुए समाज की प्रमुख गतिविधियों से उपस्थितों को अवगत कराया तथा भावी के लक्ष्यों की रूपरेखा रखते हुए जरूरंत मदों की यथा संभव सहयोग का संकल्प दुहराया । कार्यक्रम में प्रस्तुत धनक संगीत संध्या में भगवान गणेश वंदना, समूह गीत, पंचभूत नृत्य, समूह नृत्य, समाज की सदस्याओं द्वारा स्व-रचित काव्य पाठ, हास्य नाटिका की प्रस्तुतियों ने आयोजन को आनंदमय बनाया । सांस्कृतिक कार्यक्रम की बागडोर नीतू चंद्रा ने संभाली । क्रीड़ा सचिव कामना दत्ता एवं रष्मि के संयोजन में बेहद मनोरंजक गेम खेले गये । वनिता समाज के वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण फैशन शो था। एक ऐसा फैशन शो जो किसी शहर की बच्चियों द्वारा नहीं अपितु वनिता समाज के वेलफेयर विंग की बालिकाओं द्वारा ही किया गया । कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती ! ग्रामीण अंचल की ये बालिकाओं ने फैशन शो के लिए उन पुरानी साड़ियां का प्रयोग कर डाला जो जो उनके घरों में बेकार पडी थी । उन्होने अपने हुनर से पुराने वस्त्रों को नये परिधान का रूप दे दिया । इस कार्यक्रम की प्रस्तुति यह सिद्ध करने में सफल रहीं जज्बा और सोच हो तो कुछ भी संभव है किसी बेकार साड़ी अथवा धोती से एक अच्छा परिधान तैयार किया जा सकता ।उनके इस अदभूत पहल में उनकी अध्यापिकाएं आशा एवं सुनीता ने डिजाईनिंग मे विशेष मदद की । इस नवीन परिकल्पना का श्रेय वनिता समाज की अध्यक्षा कराबी सेन को जाता है जिन्होने इस उत्सव में को वेलफेयर विंग की बच्चियों को समर्पित करने का निर्णय लिया । मुख्य अतिथि द्वारा उनके इस पहल की अत्यंत सराहना की गयी तथा सभी बालिकाओं को प्रेरित एवं पुरस्कृत किया गया । अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मुख्य महाप्रबंधक ने उपस्थित महिलाओं वनिता समाज-शक्तिनगर की पदाधिकारियों, सदस्याओं को वार्षिकोत्सव समारोह के लिए बधाई दी । समाज द्वारा संचालित जन कल्याण के कार्यो को काबिले तारीफ बताते हुए यथासंभव सहयोग प्रदान करने का बात कही । रात्री के प्रथम प्रहर से धनक संगीत संध्या आरंभ होकर देर रात उपस्थितों की करतल ध्वनि के मध्य खुशी -खुशी चलती रही । कार्यक्रम का संचालन सचिव श्रीमती मुक्ता सक्सेना ने किया आभार ज्ञापन उपाध्यक्षा श्रीमती अंजू मिश्रा द्वारा किया गया । आयोजन में सह सचिव स्वाति घोष एव ज्योत्सना त्रिपाठी की सक्रिय भूमिका रही ।उक्त आशय की जानकारी आदेश कुमार पाण्डेय प्रबंधक;मा0संसा0-जन संपर्क ने दी।