सोनभद्र । युवा कल्याण विभाग उ0 प्र0 सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल एंव सामाजिक संगठन युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में राबर्ट्सगंज ब्लॉक सभागार में मतदाता जागरूकता अभियान में और भी तेजी लाने के लिए विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के सभी ब्लॉक अध्यक्षो ने हिस्सा लिया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे मतदाता जागरूकता अभियान के ब्राण्ड अम्बेसडर व युवक मंगल दल के गोरडीहा के अध्यक्ष ग्रेट कॉमेडियन अभय कुमार शर्मा ने कहा कि हम सभी जनपद सोनभद्र का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।उन्होंने कहा कि युवक/महिला मंगल दल के द्वारा निश्चय ही पूरे जनपद भर में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जो की अत्यंत सराहनीय है।और कहा कि आज सभी ब्लॉक के अध्यक्षो की बैठक इसलिए बुलाई गई है ताकि इनके माध्यम से पंचायत स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओ को घर-घर जाकर मतदान करने के लिए जागरूक किया जा सके।संगठन के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष व युवा भारत संगठन के जिला प्रभारी अमित कुमार पाण्डेय व युवक मंगल दल के जिला मंत्री मनोज कुमार दीक्षित ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बूथ स्तर पर वोटर मोबलाइजेशन यूथ ग्रुप का गठन कर शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों एंव वृद्धों को मतदान स्थल तक पहुंचाया जाए और जो लोग मतदान के दिन मतदान करने के बजाय घर मे बैठे हो उनसे अनुरोध कर उनसे भी मतदान कराया जाए।जिला महामंत्री नागेन्द्र मोदनवाल और जिला कार्यकारिणी सदस्य व नगवां ब्लॉक के प्रभारी सुनील कुमार शुक्ला ने कहा कि विगत लोकसभा, पंचायती व विधानसभा चुनावों में जिस प्रकार व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया गया था उसी प्रकार इस बार के लोकसभा चुनाव में जनपद के लोकप्रिय युवा जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल के संरक्षण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हम सभी युवा रिकार्ड मतदान के लिए संकल्पित है।कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि जिलाधिकारी व स्वीप प्रभारी डीपीआरओ से विचार विमर्श कर अगली रणनीति तैयार की जाएगी।उक्त अवसर पर दुद्धी ब्लॉक के प्रभारी त्रिभुअन यादव,म्योरपुर ब्लॉक के प्रभारी भाष्कर,बभनी के प्रभारी संदीप गुप्ता,चोपन के प्रभारी सुरेन्द्र सिंह,नगवां के प्रभारी सुनील शुक्ला,राबर्ट्सगंज के प्रभारी साहिद खान व सह प्रभारी श्यामसुंदर मौर्या,घोरावल ब्लॉक के प्रभारी विनोद शास्त्री,चतरा के सह-प्रभारी राहुल सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर राजेश पाठक,राजेश गुप्ता,ओम प्रकाश पटेल,मनोज पटेल,बृजेश पाण्डेय,प्रदीप मिश्र,शिवेंद्र प्रताप सिंह,संतोष पाण्डेय आदि लोग उपास्थि रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
