सोनभद्र। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू है जो 29 अप्रैल तक चलेगी। आज नामांकन के पांचवे दिन कांग्रेस प्रत्यासी भगवती प्रसाद चौधरी ने नामांकन किया।
नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि रावर्ट्सगंज लोकसभा सुरक्षित सीट पर रामप्यारे पनिका (1984) के बाद कोई योग्य व शिक्षित प्रत्यासी व जनप्रतिनिधि नही चुना गया जो अपनी और जनता की बातों को उच्च सदन में उठा सके ।
इस सुरक्षित लोकसभा सीट पर योग्य प्रत्यासियो का नही चुना जाना दुर्भाग्य का विषय रहा है यहां आज भी बिजली पानी सड़क और शिक्षा गम्भीर समस्या बनी हुई है। हमारी लड़ाई किससे है यह तो मतदाता तय करेंगे यह हम नही बताते की हमारी लड़ाई किससे है। इस दौरान जिलाध्यक्ष नामवर सिंह कुशवाहा , लोकसभा प्रभारी रामयज्ञ द्विवेदी , राजेश द्विवेदी , सुशील पाठक , रमेश देव पाण्डेय समेत कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

