सोनभद्र । रावर्ट्सगंज सुरक्षित लोकसभा 80 पर सातवे चरण में 19 मई को मतदान होना है जिसको लेकर 22 अप्रैल से अधिसूचना लागू हो गयी जिसके बाद आज रावर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने बढ़ौली चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया है।
इस दौरान पुलिस ने दर्जनों वाहनों का काली फिल्म को उतरवाया और कांग्रेस प्रत्यासी भगवती प्रसाद चौधरी के वाहन से सर्च लाईट को भी उतरवाया गया व 10 हजार रुपये समन शुल्क जमा कराया गया। वाहन चेकिंग के दौरान कांग्रेस प्रत्यासी के वाहन रोके जाने पर कहा कि यह लोग वाहन चेकिंग कर रहे है पास की फोटो कॉपी मांग रहे है अब यह तो जो पास जारी किया है उसको फोटो कॉपी देना चाहिए । वही मौके पर मौजूद सीओ सिटी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमे वाहनों से काली फिल्म , हूटर व सर्च लाइट लगे है उसे निकलवाया जा रहा है वही कांग्रेस प्रत्यासी के वाहन पर सर्च लाइट लगी है जिसे निकलवाया गया है।