शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत मे लगी आग,तीन विस्वा की फसल जलकर खाक

शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)शाहगंज थाना अंतर्गत कोहरौल गाँव में शार्ट सर्किट से सुबह अचानक गेहूं के खेत में आग लग जाने से किसान निकासा पुत्र अमरजीत एवं भुवनेश्वर विश्वकर्मा पुत्र सर्वजीत का लगभग तीन विश्वा खडा गेहूं जल गया।

image

प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया कि अल सुबह गेहूं की कटाई हो रही थी तभी अचानक गेहूं के खेत में आग लग गई जिसे मौके पर मौजूद किसान आग को बुझा दिए जिससे बडी घटना होने से बच गई जबकि दो दिन पहले ही गाँव में दो किसानों के खेत में आग लग गई थी। किसान भी घटना के लिए कम जिम्मेदार नहीं है क्योंकि खेत में सिंचाई हेतु विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने के बाद फसल की बोवाई भी ट्रांसफार्मर से सटाकर कर दी जाती हैं जिससे गर्मी के दिनों में शार्ट सर्किट से आग लग जाती हैं। दूसरी तरफ सबस्टेशन शाहगंज की विद्युत आपूर्ति भी काफी जीर्ण-शीर्ण है इस बात को विद्युत विभाग के कर्मचारी भी अपने बातों में स्वीकार करते हैं और विभाग के उच्च अधिकारीयों को भी अवगत करा चुके हैं इसके बावजूद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।

Translate »