सोनभद्र।भाजपा एलायंस अपनादल के गठबंधन के बाद राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट 80 से अपनादल (एस) के प्रत्यासी पकौड़ी लाल कोल को टिकट मिला है।
आज भाजपा एलायंस के चुनावी कार्यालय का उद्घटना चौहान पेट्रोल पंप के सामने बढ़ौली चौराहे पर हुआ। जिसमें हिन्दू रीत रिवाज के साथ दोनों गठबंधन के अध्यक्षो अशोक मिश्रा व सत्यनारायण पटेल द्वारा पूजा किया गया ।
वही दो विधायक समेत भाजपा के कई पूर्व विधायक भी गायब रहे जिसको लेकर कार्यकर्ताओ में उहापोह की स्थिति बनी रही।
इस दौरान लोकसभा प्रभारी विद्यासागर दुबे, भाजपा के घोरावल विधायक अनिल मौर्या,ओबरा विधायक संजीव गौड़,भाजपा महामंत्री अजीत चौबे ,धर्मवीर तिवारी,गोविन्द यादव,श्रवण जी,तीरथ राज,अनूप तिवारी,उदय नाथ मौर्या,धीरेंद्र पांडेय,शास्त्री पांडेय,रूबी प्रसाद समेत तमाम नेता उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

