रेनुकूट।हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को विद्यालय परिसर में इको क्लब द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं व विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ ली। कार्यक्रम के आरम्भ में इको क्लब प्रभारी सोमा जोशी ने पृथ्वी दिवस के विय में जानकारी दी। इस अवसर पर वरिठ शिक्षक अरविन्द कुमार अग्निहोत्री व छात्र तुषार विश्वकर्मा नें पृथ्वी दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए साथ ही पृथ्वी दिवस से सम्बन्धित चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें लगभग 200 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य, रविन्द्र सिंह चौहान ने प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए सभी चित्रों की प्रांशंसा की तथा उनका उत्साहवर्धन किया साथ ही अपने सम्बोधन में सभी को पर्यावरण के प्रति जागरुक रहने, उसे संरक्षित करने व पृथ्वी को सदैव हरा-भरा रखने को कहा।कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 की छात्रा अंजलि राय तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस आयोजन में इको क्लब के सदस्यों, शिक्षक सत्येन्द्र सिंह, राजीव कुमार तिवारी, हृदय नारायन सिंह के साथ-साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।