*कोन, कचनरवा,विंढमगंज में सड़क पटरी पर बननी है नाली
कोन/सोनभद्र-कोन विंढमगंज मार्ग का निर्माण पिछले एक वर्ष से हो रहा है वावजूद अभी तक निर्माण कार्यदायी संस्था द्वारा समयावधि बीतने के वावजूद सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका जिससे लोगो को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है यही नही अब एक नई मुसीबत दुकानदारों के लिए कार्यदायी संस्था द्वारा लायी गयी जिससे दुकानदारों में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया बता दे कि कोन विंढमगंज मार्ग पर पड़ने वाले बाजार में सड़क के दोनो पटरी पर नाली निर्माण के लिए व्यापारियों ने सदर विधायक भूपेश चौबे व सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई थी जिस पर उक्त सड़क पर पड़ने वाले कोन,कचनरवा व विंढमगंज में दोनो पटरी पर कार्यदायी संस्था द्वारा केसी ड्रेन नाली का निर्माण कराया जा रहा है जो बैगर ढक्कन के नाली रहेगा जिस पर दुकानदारों ने शनिवार को अवर अभियंता सन्तोष सिंह से उक्त नाली निर्माण पर आपत्ति जताई व्यापार मंडल महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि बिना ढक्कन के नाली से आये दिन कोई न कोई व्यक्ति गिर जाएगा वही लोगो के दुकान से दूर मालवाहक खड़ा होने से उन्हें समान दुकान में पहुचाने में अतिरिक्त लेबर का भुकतान करना पड़ेगा वही नाली खुली होने से दुर्गंध बढ़ेगी जिससे व्यापार पर असर पड़ेगा वही दुकानदार विजय कुमार,आनन्द,अरविंद,जयदीप,फारूक आदि दर्जनो व्यापारी ने बिना ढक्कन युक्त नाली निर्माण पर विरोध जताया दुकानदारों ने जिलाधिकारी से इस समस्या की समाधान की मांग किया है वही अवर अभियंता सन्तोष कुमार इस सम्बंध में बताया कि यह योजना ऊपर से बनकर आया है हम इसमें फेरबदल नही कर सकते आपकी बात उच्याधिकारियो तक पहुचा दूँगा
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal