सघन कांंबिंग हुआ

image

विंढमगंज/सोनभद्र (प्रभात) स्थानीय थाना क्षेत्र के झारखंड बॉर्डर पर स्थित हरपुरा ग्राम पंचायत में आज विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर क्षेत्र व जंगलों में सघंन कांंबिंग  किया गया कांबिंग के दौरान थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने जंगलों में भेड़ बकरी गाय बैल चला रहे ग्रामीणों से इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों व अपराध करने वाले लोगों के बारे में पूछताछ भी की तथा आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया तथा ग्रामीणों से बातचीत के दौरान कहा कि आप सभी लोग आगामी मतदान की तारीख को निर्भय व स्वतंत्र होकर मतदान करें मतदान के पूर्व मतदान के दौरान अगर किसी भी तरह का कोई राजनीतिक अपराधिक व्यक्ति आपको दबाने की कोशिश व पैसा देकर वोट डालवाने की कोशिश करता है तो तत्काल उसे हम तक पहुंचाएं हम ऐसे व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी लगाया हुए हैं जिन्हें किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा इस दौरान पुलिस पीएसी के जवानों को जंगल में व बॉर्डर क्षेत्र में चहल कदमी करते देख ग्रामीणों इस बात की कौतुहल बना रहा कि आखिर इतनी ज्यादा संख्या में पुलिस क्यों इलाके में घूम रही है जिसे विंढमगंज पुलिस थानाध्यक्ष ने जगह जगह पर ग्रामीणों से बातचीत के दौरान मतदान व इलाके में अशांति फैलाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही जिस पर ग्रामीण काफी खुश हुये।

image

Translate »