अंडर लोड ओवर लोड के खेल में वाहन स्वामी त्रस्त अधिकारी मस्त

खनिज विभाग बैरियर अवैध वसली का बना अड्डा
रात के अन्धेरे से लेकर दिन के उजाले तक चलता है खेल

image

गुरमा/सोनभद्र (मोहन गुप्ता) अंडर लोड ओवर लोड के खेल में जहा वाहन स्वामी सम्बन्धित अधिकारियों के एक पंक्षिय कार्यवाही से त्रस्त हैं वहीं अधिकारियों से लेकर खनिज विभाग बैरियर के लोग भी मस्त है ।शासन के तमाम फरमानो के बावजूद भी आज तक खनिज सम्पदा बालु और गिट्टी के ओवर लोड वाहनों पर अंकुश नहीं लग सका शासन प्रशासन की दोहरी नित की खामिया आज भी ट्रक वाहन स्वामी भुगत रहे है।जब कि जिला प्रशासन क्रेशर ब्यवसायियो और बालु पट्टाधारको निर्देशित किया था कि निर्धारित मानक से अधिक गिट्टी बालु देने वाले ब्यवसायिओ के प्रति कङी कार्यवाही की जायेगी लेकिन आज भी क्रशर बालु व्यवसायी जिला प्रशासन के आदेशो की अनदेखा करते हुए अधिक पैसे के लालच में मानक से अधिक गिट्टी बालु दे रहे है।जिसका खामिया वाहन स्वामी चेकिंग के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों और खनिज विभाग बैरियर पर शोषण के शिकार हो रहे मन माफित पैसा न देने पर ओभर लोड के नाम से प्रताङना के साथ वाहन को चालान करने की धमकी दी जाती है।वाहन स्वामियों ने शासन प्रशासन से जांच करा कर दोषी सम्बन्धित अधिकारियों के प्रति उचित कार्यवाही की माग की है जिससे राजस्व क्षति के साथ आम वाहन स्वामियों को राहत मिल सके।वाहन स्वामी राजा, दिनेश, अजित, गुड्डू, राजेश, रामचन्द्र, कल्लू, मुन्नू इत्यादि लोगो ने मांग की है।

Translate »