बिजली बनाने के दौरान अचानक आयी बिजली से संविदा लाइन मैन की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

सोनभद्र।रावर्टसगंज कोतवाली इलाके के मगराही चुर्क में लाइन बनाते समय अचानक बिजली के संपर्क में आने से संविदा लाइनमैन बुरी तरह झुलस गया जिसे आनन-फानन में 108 नम्बर ऐम्बुलेंश की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया।

image

वाराणसी में उसकी मौत हो गई ।मौत की सूचना के बाद कोहराम मचा हुआ है ।वही शव को लेकर मोर्चरी पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे परिजनों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से मौत हुई है इसके बाद भी कोई अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। वहीं विभागीय अधिकारियों ने इंश्योरेंस के रूप में ₹5 लाख मुआवजा और आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया है। राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के मगराही चुर्क में ट्रांसफार्मर पर लाइन बनाते समय अचानक बिजली के संपर्क में आने से संविदा लाइनमैन चंदन पुत्र पारस निवासी मुसही सोनभद्र बुरी तरह से झुलस गये।

image

आनन फानन में 108 नंबर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरो में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी में उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ ।वही शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पहुंचे परिजनों ने बताया कि चंदन ट्रांसफामर पर चढ़ कर काम कर रहे थे अचानक उनको  लाइन मार दिया जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया ।वाराणसी में इलाज के दौरान  मौत हो गयी।कई घंटे बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी नहीं पहुंचा था ।वही स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से चंदन लाइनमैन की मौत हो गई जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज में घोर लापरवाही बरती गई जिसके बाद वाराणसी रेफर कर दिया जाए जिससे उसकी मौत हो गई। बिजली विभाग के एक्सीयन,जेई समेत सब को फोन किया गया कोई भी मदद के लिए नहीं आया ।
वहीं घटना की जानकारी के बाद मोर्चरी हाउस पहुंचे विद्युत वितरण खंड राबर्ट्सगंज के एसडीओ एके सिंह ने बताया कि चंदन लाइनमैन संविदा कर्मी था जो एबी पावर ट्रांसमिशन कंपनी के अंतर्गत संविदा लाइनमैन के पद पर कार्य करता था कल शाम को दुर्घटना हुई जिसमें उसकी मौत हो गई ।जांच कराई जा रही जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी वही आगे बताया कि मुआबजे के रूप में इंश्योरेंस ₹5 लाख उसके साथ साथ अन्य विभागीय मदद की जाएगी ।

Translate »