दिशिता महिला मण्डल ने 2 रन से क्वीन इलेवन को पराजित कर विजयी होने का गौरव हासिल किया

रेनुसागार सोनभद्र।हिंडाल्को रेनुपावर डिवीजन के स्टाफ क्लब के तत्वाधान में आदित्य बिड़ला इंटर मीडिएट कालेज के ग्राउण्ड में गुरुवार की देर शाम रेनुपावर प्रीमियर लीग कैनवस बाल फ्रैंडली मैच में रोमांचक मुकाबले में दिशिता महिला मण्डल की टीम के इंदु यादव के कुशल मार्गदर्शन में कप्तान विभा शैलेश सिंह के कुशल नेतृत्व में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये निर्धारित 10 ओबर में 2 रन से क्वीन इलेवन को पराजित कर विजयी होने का गौरव प्राप्त किया ।रेनुपावर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का मुकावला दिशिता महिला मण्डल और क्वीन इलेवन के बीच में था।क्वीन इलेवन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया ।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि हिण्डाल्को रेनुपावर के अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया ।मुख्य अतिथि के साथ हेड एच आर शैलेश विक्रम सिंह ,क्लब के महासचिव आर पी सिंह मौजूद रहे। दिशिता महिला मण्डल की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुये विभा सिंह के 30 रन सीमा बियाला 11 एवं निर्मल सिंह के 9 रनो के वदौलत एक विकेट खोकर मात्र 76 रन बनायी।प्रज्ञा ने अपने टीम के लिए महत्वपूर्ण एक विकेट चटकाये।रोमांचक मैच में जबाब में खेलने उतरी क्वीन इलेवन की टीम के कप्तान कीर्ति जायसवाल के निजी स्कोर 31 रन सृष्टि सिंह 30 रनो के वदौलत 10 ओबर में 3 विकेट खोकर 74 रन ही बना पाई ।वही सीमा वियला ने एक विकेट अपने टीम के लिये चमकाये।इस तरह दिशिता महिला मण्डल की टीम 2 रन से विजयी रहीं।मैच में अंपायर सुमित कुमार सिंह एवं अजीत सिंह रहे ।इस अवसर हिंडाल्को रेनुसागर मानव संसाधन हेड शैलेश विक्रम सिंह आर पी सिंह , दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु यादव,वरिष्ठ सदस्यों में विभा सिंह ,सीएस सिंह,एस बी बर्मा ,मन्नू अरोरा ,समीर आनंद मनीष सिंह एवं दीपक सिंह सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।मैच का आंखोदेखा हाल दारा सिंह ने दी।इस मैच में कुल15 टीमों ने हिस्सा लिया है।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये रेनुपावर स्टाफ क्लब रेनुसागर का सराहनीय सहयोग रहा है ।

Translate »