315 बोर तंमचा के साथ बाइक चोर का सरगना, दो चोरी के बाइक के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे

वाहन चैकिंग के दौरान 315 बोर का तंमचा के साथ बाइक चोर का सरगना दो चोरी के बाइक के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे।

-गुरमा चौकी प्रभारी जयशंकर राय के टीम को मिली सफलता।

-आरोप के खिलाफ आर्म एक्ट व ipc की धारा के तहत मुकदमा दर्ज,कुछ अहम सुराग मिलने की संभावना।

image

गुरमा/सोनभद्र(मोहन गुप्ता)पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल के निर्देशन व पुलिस क्षेत्राधिकारी ओबरा कृष्ण गोपाल सिंह के देखरेख मे अपराध व अपराधियों के  विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे चोपन थाना क्षेत्र में गुरमा चौकी प्रभारी जयशंकर राय ने वाहन चैकिंग के दौरान तेजी से बाइक से भागते समय टार्च व हाथ से इशारा करने पर ना रूकने पर पीछा कर शातिर अपराधी को पकड़ लिया तलाशी के दौरान पकडे गये व्यक्ति के पास से तलासी के दौरान एक देशी तंमचा
व एक जिंदा कारतूस व दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है जानकारी के मुताबिक गुरूवार की रात तकरीबन तीन बजे गुरमा चौकी प्रभारी जयशंकर मय हमराहीयो के साथ मारकुडी के गुरमा मोड़ पर चैकिंग कर रहे उसी समय एक व्यक्ति तेज रफ्तार आता दिखाई दिया जिस पर पुलिस टीम ने टार्च व हाथ से रूकने का इशारा किया तो वह बाइक छोड़ कर भागने लगा पुलिस टीम ने उक्त युवक को दौड़ा कर पकड लिया चौकी प्रभारी जयशंकर राय ने  तुरंत पकडे गये व्यक्ति की तलासी लेनी शुरू की तो कमर की तरह पैंट मे एक 315 बोर का तंमचा व जेब से एक कारतूस बरामद हुआ पकडे गये आरोपी से जब बाइक के कागजात की मांग की तो अनाकनी करने लगा जब कड़ाई से पूछताछ करनी शुरू की तो बताया की यह बाइक चोरी की और और एक बाइक रेलवे स्टेशन के पास पेड के नीचे छुपा कर रखा है पुलिस ने आरोपी के निशान देही पर रेलवे स्टेशन के समीप पेड़ के निचे ले जाकर  उक्त चोरी की दोनो बाइक को अपने कब्जे मे लेकर चोपन थाना चोपन ले गयी जहाँ आरोपी से पूछताछ की गयी पकडे गये युवक ने अपना नाम आशीष सिंह उर्फ मंटू पुत्र स्व प्रेमनाथ नि0संब्जी मंडी के सामने बढौली चौराहा थाना रावर्टसगंज बताया पुलिस ने धारा 3/25आर्म एक्ट व 41/411के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया है पकडे गये टीम मे का0राकेश यादव,राहुल गौड़,प्रदीप कुमार शामिल रहे।”पकडे गये आरोपी के पास से एक देशी तंमचा व एक कारतूस साथ मे एक चोरी की बाइक व एक अगोरी रेलवे स्टेशन के पास चोरी की बाइक बरामद किया गया है।आरोपी से पूछताछ मे कुछ अहम जानकारी मिलने की संभावना हैऔर पूछताछ मे कुछ अहम जानकारी भी पुलिस को मिली है पकडे गए अभियुक्त से अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है,,
            

Translate »