भीषण गर्मी में भूख व प्यास से तड़प रहे पक्षियों के लिए युवक मंगल दल ने चलाया अभियान

सोनभद्र। युवा कल्याण विभाग उ0 प्र0 सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल एंव सामाजिक संगठन युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में घोरावल ब्लॉक के अतरौलिया गांव में भूख व प्यास से तड़प रहे बेजुबान पक्षियों के लिए कसोरे में दाना व पानी का इंतजाम कर व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी एन बी सिंह व बड़हर के राजकुमार/युवक मंगल दल के संयोजक कुंवर अभ्युदय ब्रम्ह जी ने संयुक्त रूप से कसोरे में दाना पानी रखकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

image

उन्होंने कहा कि संगठन के अत्यधिक ऊर्जावान व युवा तुर्क सौरभ कांत पति तिवारी के नेतृत्व में विगत पांच वर्षों से पशु व पक्षियों के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है और कहा कि जब इस अभियान की सुरुआत की गई थी,उस समय इन बेजुबानो के लिए लोगो मे कम जागरूकता थी।लेकिन इन पांच वर्षों में भारी जन समूह हमारे इस अभियान से जुड़ चुका है।

image

क्षेत्री युवा कल्याण अधिकारी अशोक कुमार उपाध्याय,जिला उपाध्यक्ष रजनीश कुमार पाण्डेय व जिला महामंत्री नागेन्द्र मोदनवाल ने कहा कि पशु व पक्षी बेजुबान होते है और अपनी संवेदना को किसी से प्रकट नही कर सकते और भूख व प्यास से तड़प कर अपने प्राण त्याग दे रहे है।ऐसे में मानवीय संवेदना को व्यक्त करते हुए गांव-गांव जाकर इन बेजुबानो के लिए दाने व पानी का इंतजाम किया जा रहा है और ग्रामीणों को भी जागरूक किया जा रहा है।जिला मंत्री मनोज कुमार दीक्षित व युवा कल्याण विभाग के लिपिक महफूज खान ने कहा कि यह प्रत्येक नागरिक की जिमनेदारी बनती है कि वह हमारे इस अभियान का हिस्सा बने और पर्यावरण को संरक्षित रखने वाले इन पक्षियों के लिए प्रतिदिन अपने छतों व आंगन में,घर के बाहर आदि जगहों पर दाने व पानी का इंतजाम कर पूण्य का भागीदार बने।उक्त अवसर पर चतरा ब्लॉक के महामंत्री चन्द्रभान गुप्ता,मंत्री अनिल गुप्ता,आई टी सेल के सह-संयोजक विपिन सिंह,साहिद खान,राम मोहन पाण्डेय,विरजु पटेल,श्याम सुंदर मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »