देश की सुरक्षा को लेकर राजकुमार सोनी वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

सोनभद्र।
image

17 वी लोकसभा चुनाव में पूरा विपक्ष एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराना चाहता है तो वही गुप्त काशी यानी सोनभद्र जिले का एक नौजवान काशी यानी वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़कर भाजपा के प्रत्यासी नरेंद्र मोदी को सिर्फ इसलिए हराना चाहता है क्योंकि देश की रक्षा के लिए सीमा पर सुरक्षा दीवार नही बनाया जा रहा है जिसकी मांग यह नौजवान पिछले 5 वर्षों से करता आ रहा है जिसको लेकर वह गृहमंत्री राजनाथ सिंह , किरण रिजूजू यहां तक कि अन्ना हजारे के समक्ष अपनी मांग को रखा परन्तु सबने वादा करके मुकर गए जिससे नाराज यह नौजवान प्रधानमंत्री के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ कर देश की जनता को बताना चाहता है कि कैसे प्रधानमंत्री सेना के नौजवानों की जान की रक्षा नही कर रहे है।  सोनभद्र यानी गुप्त काशी जो सूबे के आखिरी जिला ,  आखिरी लोकसभा 80 व आखिरी विधानसभा 403 जिसकी सीमाएं चार नक्सल प्रभावित राज्यो से लगती है जिसे नीति आयोग ने देश के अति पिछड़े 115 जिलो की सूची में शामिल किया है। इस आदिवासी जिले का एक नौजवान  राजमकुमार सोनी जो पिछले 7 मार्च 2014 वर्षों से देश बचाओ आंदोलन व सामाजिक संगठन वैश्य समाज एसोसिएशन यूपी  के माध्यम से पाकिस्तान सीमा पट दीवार बनाने की मांग कर रहा है। जिसके लिए राजकुमार सोनी ने देशहित में प्रमुख रूप से देश की कुल 15105 किमी थल सीमा को सील बन्द कर सबसे पहले पाकिस्तान सीमा से सटे राज्य जम्मू कश्मीर 1225 किमी व पंजाब 553 किमी की कुल 1778 किमी सीमा पर यथा सम्भव जगहों पर अस्थायी ऊंची कंक्रीट की दीवार अनुमानित लगत 15 हजार करोड़ रुपये के बजट से निर्माण किये जाने की मांग किया है। जबकि केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में स्थायी समाधान व निवारण के लिए 8 हजार करोड़ का बजट दिया गया है और 2015 में प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश से 1050 एकड़ सीमा विवाद पर भारत के हिस्से में सिर्फ 500 एकड़ भूमि मिलने पर ऐतिहासिक समझौता किया है तो कश्मीर समस्या का स्थायी समाधान क्यो नही हो सकता है ? वर्ष 2016 में राजकुमार सोनी गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर ज्ञापन पाकिस्तान सीमा पर दीवार बनाने की मांग किया । पिछले 5 वर्षों से सीमा पर दीवार बनाने की मांग विचाराधीन होने तथा सेना के जवानों की सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार के गम्भीर नही होने से नाराज सोनभद्र का यह नौजवान देश के  प्रधानमंत्री  व वाराणसी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्यासी नरेन्द्र मोदी को हराने व पाकिस्तान की सीमा पर दीवार बनाने की मांग सदन में उठाने के लिए लोकसभा चुनाव लडेगा।  दिल्ली के 29 मार्च 2018 रामलीला मैदान चल रहे जनलोकपाल और किसानों को समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रहे अन्ना हजारे की सभा मे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व अन्ना हजारे के मंच पर जूता उछाला था जिससे यह नौजवान राजकुमार सोनी  देश की मीडिया में चर्चा आया था।
राजकुमार सोनी (संयोजक , देश बचाओ आंदोलन) ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2014 से देश की सुरक्षा के मुद्दे पर ,देश की जवानों के सुरक्षा के लिए वार्डर पर दीवार बनाये जाने के लिए आंदोलन कर रहा हु,5 साल का समय बीत गया लेकिन अभी तक मोदी सरकार ने उसपर कोई काम नही किया।जो कि देश की सुरक्षा के साथ लापरवाही है देश के साथ गद्दारी है और उस गद्दारी के कारण वाराणसी लोकसभा सीट से पर चुनाव लड़ कर वाराणसी के लोगो से अपील करेंगे कि जिताये जिससे इस बात को लेकर पार्लियामेंट में उठाकर देश के जवानों की सुरक्षा को लेकर जम बार्डर पर दीवाल बनाये,जिससे देश के जवानों की सुरक्षा हो सके।मोदी जी जवानों की सुरक्षा की बात करते है लेकिन सुरक्षा के लिए कोई काम नही करते।लेकिन जवानों के शहीदों के नाम पर वोट मांगने का काम करते है और जहाँ पर जवानों के सुरक्षा के लिए काम करना चाहिए वहाँ नही करते है इसलिए हम चुनाव लड़ना चाहते है और अपने देश की सुरक्षा के लिए बार्डर पर दीवाल बनाने के लिए चुनाव लड़ना चाहता हु और जीत कर इस मुद्दे को पार्लियामेंट में उठवाकर बार्डर पर दीवाल बनवाना चाहता हूं।
जब मोदी सरकार ने बार्डर पर दीवाल बनाने से इनकार कर दिया तो इस बात को लेकर अन्ना हजारे जी से मिले थे और उनसे निवेदन किया था कि देश हित के मुद्दे पर साथ दे और इस विषय को देश के सामने रखे तो उन्होंने हमें आश्वाशन दिया था उसी आश्वाशन पर हमलोग दिल्ली के रामलीला मैदान में गए थे और 29 मार्च 2018 के9 जब उन्होंने अपना अनशन तोड़ा उससे पहले 28 मार्च को अन्ना जी से मिलकर अनुरोध किया था कि आप इस मुद्दे को देश के आमने लाइये लेकिन 29 मार्च को अनशन तोड़ने के बाद उन्होंने इस विषय को नही उठाया और जिस मंच से जय जवान जय किसान का नारा लग रहा था हमे छलावा लगा इसलिए हमने उन्हें जूता उछालकर इस मुद्दे को देश के सामने लाने का काम किया था और मैं इस मुद्दे पर देश की जनता का ध्यान आकृष्ट कर चुका हूं इस मुद्दे की लड़ाई के लिए मुझे जान भी देंनी पड़े तो मुझे कोई परवाह नही मैं चाहता हु मेरे देश की सुरक्षा हो।

Translate »