सिंगरौली ,बैढ़न ।पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी बैढ़न मनीष त्रिपाठी द्वारा फरार आरोपियों एवं लंबे समय से पेशी से अनुपस्थित चल रहे शातिर आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक 19 वर्ष पुराने मारपीट के प्रकरण में फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
आगामी लोकसभा चुनाव एवं आचार संहिता के दौरान सुचारू पालन हेतु की जा रही कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी बैढ़न को मुखबिर से सूचना मिली की कमलवा धइकार निवासी पोड़ी जो वर्ष 2000 में मारपीट के प्रकरण में पंजाब में जाकर फरारी काट रहा था जो पोड़ी ग्राम में अपने परिवार को पैसा वह कुछ सामान देने आ रहा है तत्काल कोतवाली प्रभारी द्वारा एक टीम बनाकर उक्त आरोपी को बरगवां रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
इस कार्यवाही मे उप निरीक्षक अश्वनी शुक्ला प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, डीएन सिंह आरक्षक संजय परिहार, महेश पटेल, प्रवीण सिंह महिला आरक्षी शकुंतला एवं वाहन चालक रामप्रताप वैश्य की मुख्य भूमिका रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal