सिंगरौली | बैढ़न :। पुलिस अधीक्षक निर्देश पर कोतवाली प्रभारी बैढ़न मनीष त्रिपाठी द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कल उर्ती गांव में दविश देकर अवैध महुआ शराब बनाने वालों के ठिकानों में छापामार कार्यवाही कर 91 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया। साथ ही 100 किलो से अधिक महुआ लाहन भी मिला।
आगामी लोकसभा चुनाव एवं आचार संहिता के दौरान सुचारू पालन हेतु की जा रही कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली की उर्ति गांव में कुछ घरों में काफी मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाई जा रही है इस सूचना पर कोतवाली से अलग-अलग तीन टीमें बनाकर तीनों लोगों के यहां छापामार कार्यवाही की गई जिस पर तीनों के यहां बुद्धसेन जयसवाल, प्रमोद जायसवाल, उदित नारायण जायसवाल के पास से अलग अलग 26 लीटर 35 लीटर 30 लीटर कुल 91 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब मिला साथ ही काफी मात्रा में महुआ लहान मिला। तीनों के खिलाफ अलग-अलग आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई |