
सोनभद्र। लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2019 के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को जन आन्दोलन का रूप देने के लिए सोनभद्र जिले के पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन द्वारा मतदान के दिन मतदान करने वाले मतदाताओं को प्रति लीटर डीजल व पेट्रोल 50 पैसे सस्ता देने, पेट्रोल पम्पों पर मतदाता जागरूकता बैनर लगाने तथा पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल व डीजल भरवाने वाली वाहनों/मोटर साइकिलों पर मतदाता जागरूकता स्टीकर चस्पा करते हुए मतदाता जागरूकता करने की कोशीश काबिले तारीफ है। उक्त बातें जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक श्री सलमान ताज पाटिल ने तिनताली में सोनभद्र पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के तत्वावधान में ओम साईं फीलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प पर आयोजित मतदाता जागरूकता समारोह को सम्बोधित करते हुए कहीं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सोनभद्र पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की तारीफ करते हुए मतदाता जागरूकता सम्बन्धी स्टीकर वाहनों पर चस्पा करने और मतदाता जागरूकता रैली निकालने पर साधुवाद दिया। दोनों अधिकारियों ने वाहनों पर मतदाता जागरूकता स्टीकर चस्पा करके मतदाता जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने अभियान की औपचारिक शुरूआत फीता काटकर भी किया। इस मौके पर जन जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक तथा अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने रवाना किया। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक श्री पाटिल के अलावा अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री अभिषेक सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ0 राकेश तिवारी, डीपीआरओ आर.के.भारती, राजकुमार यादव, नरेन्द्र अग्रवाल, राज कुमार वर्मा, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अविनाष शुक्ला, विनय अग्रवाल, मनोज पटेल, श्री देव सिंह पटेल, श्रीकान्त दूबे, क्षेत्रीय प्रबुद्धजन, पेट्रोल पम्पों के संचालक व स्वामीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीकान्त दूबे ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal