सोनभद्र : जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज में रावर्ट्सगंज लोकसभा (80) क्षेत्र में 19 मई 2019 को हो रहे मतदान हेतु वरिष्ठ प्रवक्ता प्रमोद कुमार चौबे ने सोमवार को अधिक से अधिक मतदान के लिए शपथ दिलाई। इस मौके पर शिक्षक, विद्यार्थी व अन्य लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर कहा कि सोनभद्र जिले में लोक सभा के निर्वाचन में अधिकाधिक मतदान कर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें। बता दें कि 25 अप्रैल को नगर में रैली निकाल कर मतदान हेतु फिर से प्रेरित किया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
