सोनभद्र/शक्तिनगरदिनांक 13 अप्रैल, 2019। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सोनभद्र जिले के भ्रमण के दौरान एनटीपीसी शक्तिनगर की विद्युत उत्पादन इकाईयों का जायजा लिया। उन्होंने विद्युत उत्पादों को देखने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी की। एनटीपीसी शक्तिनगर द्वारा फ्लाई ऐश ईट उत्पादन इकाई को देखा। जिलाधिकारी ने फ्लाई ऐश सिस्टम साईलो स्थल का भी निरीक्षण किया और काम में तेजी लाने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये। उन्होंने कहा कि विद्युत उत्पादकता के विकास के लिए जरूरी है, लिहाजा पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुए अनवरत विद्युत उत्पादन किया जाय। उन्होंने की ऐश का निस्तारण पर्यावरणीय मानक के अनुरूप करने निर्देश सम्बन्धितों को दिया। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल के एनटीपीसी के जायजा/निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी दुद्धी डॉ0 कृपा शंकर पाण्डेय, क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,सोनभद्र राधेश्याम, एनटीपीसी के महाप्रबन्धक, एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण, मीडिया के नेसार अहमद सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने अनपरा-औड़ी-कुलडोमरी निर्माणाधीन पेयजल योजना का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि 65 करोड़ लागत से बन रही अनपरा-औड़ी-कुलडोमरी पेयजल योजना दिसम्बर, 2020 में पूरी होगी। मौके पर मौजूद अधिशासी अभियन्ता जल निगम श्री फणिन्द्रराय ने वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट, पाईप लाईन बिछाये जाने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना दिसम्बर,2020 के बजाय, कोशिश करके जून,2020 में ही पूरा करने का प्रयास है। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देते हुए निर्माण कार्य पूरा किया। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल के अनपरा-औड़ी-कुलडोमरी के पेयजल निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के अलावा उप जिलाधिकारी दुद्धी कृपा शंकर पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता जल निगम शाखा श्री फणिन्द्रराय, सूचना विभाग के नेसार अहमद सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।