
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) बीजपुर स्थित बेड़िया हनुमान मंदिर पर चल रहे नव दिवसीय राम कथा के सातवें दिन राम सीता विवाह का कथा सुनकर श्रोता गण खूब झूमकर नाचे । सर्वप्रथम कथा वाचक राम मोहन दास (रामायणी) ने शुरुआत में पुष्पवाटिका का वर्णन से कर भक्तगणों को भक्ति में लीन कर दिया जब भगवान राम सीता को पहली बार देखते तो ” राम देंखे सिया को सिया राम को। चारो अंखिया लड़ी की लड़ी रह गई” इसके बाद “लूट के गया मेरा दिल सावरा जादूगर” के बाद धनुष यज्ञ फिर आचार्य सुदर्शन जी ने यजमान उपेन्द्र प्रताप सिंह से राम सीता की विवाह कराई। “आज श्री राम की शादी हैं आज भगवान की शादी हैं” के भक्तिमय गीत पर पूरे भक्त नाचने गाने लगे। इस मौके पर संजय अग्रवाल, संदीप गर्ग,पवन गर्ग,रामजियावन गुप्ता, गणेश शर्मा,हरे राम सिंह,अजय आदि भक्त गण ने लगाए ठुमके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal