
सिगरौली।
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार रीवा डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन के मार्गदर्शन में सिंगरौली जिला क्रिकेट संघ के अयोजकत्व में एनसीएल निगाही स्टेडियम में चल रहे बालिका अंडर-19 अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता ग्रुप बी के 10 अप्रैल को अंतिम लीग मैच में रीवा ने चम्बल को 6 रनों से हराया ।
आज का मैच 44 ओवरों का खेला गया जिसमें रीवा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.5 ओवरों में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । रीवा की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एकता सिंह ने सर्वाधिक 26 रनों की और अंजली यादव ने 21 रनों की पारी खेली । चम्बल की सरिता, शिवानी और रानू बघेल ने 2-2 विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलने उतरी चम्बल की टीम 44 ओवरों में 6 विकेट खोकर 121 ही बना पाई । चम्बल की निकिता दुबे ने 28 रनों की और आभा चौहान ने 21 रनों की पारी खेली । रीवा की इशिता खाले ने 2, ज्योतिमा पटेल, इशिता दुबे और दिव्या मिश्रा ने 1-1 विकेट लिया ।
इसी के साथ रोमांचक मुकाबले में रीवा संभाग ने चम्बल संभाग को 6 रनों से हराया ।
मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए रीवा की एकता सिंह और दिव्या मिश्रा को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच के रूप में 1500 रुपये का नगद पुरुस्कार दिया गया । एकता ने 26 रन बनाए और दिव्या मिश्रा ने 8 ओवरों में महज़ 11 रन दिए थे ।
आज भी पूरे दिन बतौर चयनकर्ता पूर्व कप्तान भारतीय महिला क्रिकेट टीम श्रीमती संध्या अग्रवाल पूरे समय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नज़र रखे हुए थीं ।
मैच के अंपायर थे राकेश कुमार त्रिपाठी और नीरज तिवारी और स्कोरर थे पवन तिवारी ।
आज के मैच में बतौर मुख्य अतिथि कि छेत्रिय अध्यक्ष आर०सी०एम०एस (इंटक) सिंगरौली श्री बी०एन० सिंह उपस्थित रहे । विशिष्ट अतिथि के रूप में एक बार पुनः पूर्व कप्तान भारतीय महिला क्रिकेट टीम एवं अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित श्रीमती संध्या अग्रवाल उपस्थित रहीं । अतिथि के रूप में देवपाल साईं सहायक प्रबंधक, देवेंद्र शर्मा सहायक प्रबंधक, राजीव घोष सीनियर स्पोर्ट्स सुपरवाइजर और अत्री लाल उपस्थित रहीं । आयोजन समिति से सचिव सिंगरौली डीसीए विजयानन्द जायसवाल, सुखविंदर सिंह, पारसनाथ सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह, उपेंद्र सिंह, रामेश्वर मण्डल, अमरेश सिंह, मोहम्मद फईम, फ़िरोज़ अहमद, रामकुमार और राकेश कुमार बसंत उपस्थित रहें ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal